सड़क किनारे बेहोश युवक को रेडक्रॉस सदस्य ने की मदद
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रूद्रपुर (देवरिया)। मिश्रौलिया (घेवड़ा चौराहा) के पास गुरुवार सुबह करीब सात बजे एक अज्ञात युवक सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। युवक लोवर, इनर व स्वेटर पहने हुए था तथा पास में एक शाल भी रखी थी। ग्रामीण नगीना चौहान और लंबू यादव ने युवक को देखकर ठंड से बचाने के लिए आग जलाकर उसे तपाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद तत्काल रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य, जनसेवा केंद्र संचालक एवं ग्राम प्रधान प्रत्याशी नागेंद्र चौहान को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नागेंद्र चौहान अपने साथी रंजीत चौहान के साथ मौके पर पहुंचे और 112 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाई। एम्बुलेंस की सहायता से युवक को जिला अस्पताल, देवरिया में भर्ती कराया गया। नागेंद्र चौहान ने बताया कि उनकी बीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 11:30 बजे निर्धारित थी, लेकिन मानवीय कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए युवक को अस्पताल पहुंचाने के बाद ही वे परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुए।