वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में हुए कार्यक्रम।
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी। जनपद के विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कंपोजिट विद्यालय किन्तूर में प्रातः कालीन सभा के समय छात्र-छात्राओं व अध्यापकों द्वारा राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि वन्दे मातरम् गीत से देश को मजबूती मिली है। इस गीत ने अंग्रेजों के साम्राज्य को हिला दिया था। वन्दे मातरम् गीत में हमारी नदियों की कल-कल है, खेतों की हरियाली और धरती का गौरव है। इस अवसर पर उदय प्रताप, आरती देवी, अनीता कुमारी, प्रतिभा, प्रेमचंद, विवेक आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय किन्तूर प्रथम में आशुतोष मिश्रा, विमला देवी आदि उपस्थित रहे। साथ ही कंपोजिट विद्यालय सिरौलीगौसपुर में रुद्र प्रताप पाण्डेय, बृजेश कुमार शुक्ला, हलीम अंसारी, अमित मिश्रा आदि ने सामूहिक गायन किया।