मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना ज्ञानपुर अंतर्गत 16 वर्षी पुत्री का सौदा करने वाले तीन अभियुक्त चढ़े पुलिस हत्थे
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
जनपद-भदोही ◆मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा आवेदिका के नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री का सौदा करने वाले 03 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार ◆नाबालिग अपहृता/पीड़िता को सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार की जाल में फंसाने वाला प्रेमी अभियुक्त गिरफ्तार ◆नाबालिग अपहृता/पीड़िता सकुशल बरामद ◆श्रीमान पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को ₹25000/ पुरस्कार देने की घोषणा की गई। थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत आवेदिका की 16 वर्षीय पुत्री दिनांक 15/10/2025 को समय 11.30 बजें दिन में बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली लेकिन वापस घर नहीं आयी। आवेदिका द्वारा अपनी पुत्री का आसपास तथा रिश्तेदारियों मे काफी खोजबीन की गई परन्तु कहीं पता नहीं चला। थाना ज्ञानपुर पर दिनांक 22/10/ 2025 को आवेदिका से प्राप्त तहरीर पर धारा 137(2) में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण:- अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में दिनाक 10.11.2025 को ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सुचना पर थाना ज्ञानपुर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित अपहृता को रोहताश बावरिया पुत्र स्व०अर्जुनलाल बावरिया ग्राम मान्डा थाना प्रागपुरा जनपद कोटपुतली राजस्थान द्वारा बेचने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर बुलाया और अपहृता को संतोष कुमार यादव को दिया था। संतोष कुमार यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम पुरेझम्मन थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा उषा देवी पत्नी स्व० योगेन्द्र सिंह निवासनी ग्राम घोसीपुरा थाना नजियाबाद जनपद बिजनौर द्वारा अपहृता को आकाश गुप्ता पुत्र सुनिल गुप्ता निवासी ग्राम ख्वाजमपुर माजरा थाना रोहटा जनपद मेरठ से सौदा किये जाने के संबंध में धारा 137(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 87 बीएनएस थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही से सम्बन्धित उपरोक्त सभी 04 अभियुक्तगण जो बकाया पैसा लेने के लिए आकाश गुप्ता के घर ग्राम ख्वाजमपुर माजरा थाना रोहटा जनपद मेरठ में पहुंचे थे ,की सूचना पर वहां से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आकाश गुप्ता उपरोक्त के घर से अपहृता को बरामद कर सकुशल पुलिस संरक्षण में लिया गया। श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को ₹25000/ पुरस्कार देने की घोषणा की गई। पूछताछ का विवरण: पूछताछ करने पर रोहताश बावरिया द्वारा बताया कि मैं अपहृता को बहला फुसलाकर उसके घर से अपने साथ लेकर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन गोपीगंज लेकर आया था चुकि अपहृता और मैं सोशल मीडिया के माध्यम से बात किया करते थे मैं अपहृता को संतोष कुमार यादव के पास ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया था। संतोष कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मैं अपहृता को उसी दिन अपने साथ लेकर ग्वालियर गया था। तीन दिन ग्वालियर में रुकने के पश्चात फिर से अपहृता को लेकर मेरठ पहुंचा जहां पर मेरे द्वारा पूर्व से ही उषा देवी से बात कर रखी थी कि एक लड़की लेकर आ रहा हुं मुझे मेरा हिस्सा जो इस लड़की को बेचने में मिलेगा दे देना फिर मैं मेरठ के बेगमपुल पर पहुंचा जहां पर उषा देवी एवं एक व्यक्ति जिसका नाम अमरदीप पुत्र राजपाल निवासी सैनिक बिहार बाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ के साथ मिली फिर हम तीनों लोग अपहृता को लेकर ग्राम बाजमपुर माजरा थाना रोहटा जनपद मेरठ पहुंचे जहां पर अपहृता को आकाश गुप्ता पुत्र सुनिल गुप्ता उपरोक्त को दिया गया। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:- 1. संतोष कुमार यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम पुरेझम्मन थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र 30 वर्ष। 2. रोहताश बावरिया पुत्र स्व० अर्जुन लाल बावरिया निवासी ग्राम माण्डा थाना प्रागपुरा जिला कोटपुतली राजस्थान उम्र 28 वर्ष। 3. आकाश गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी ग्राम ख्वाजमपुर माजरा थाना रोहटा जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष। 4. उषा देवी पत्नी स्व0 योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घोसीपुरा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर उम्र करीब 47 वर्ष। *वांछित अभियुक्त का नाम पता 01.अमरदीप पुत्र राजपाल निवासी सैनिक विहार थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ