महीने के प्रथम रविवार को सांसद का होगा जन दर्शन कार्यक्रम।

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा महीने के प्रथम रविवार को जन दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे हैं। सांसद जी अपने क्षेत्रीय कार्यालय पुराने पी डब्लू डी विश्राम गृह के पास जन दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और सिंगरौली क्षेत्र की जनता जनार्दन की समस्याओं से अवगत होंगे तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास करेंगे। जिले में सासद जी के प्रतिनिधि एडवोकेट संतोष वर्मा ने बताया कि सांसद जी ने जन सहूलियत की दृष्टिकोण से यह फैसला लिया है कि प्रत्येक मास के प्रथम रविवार को सिंगरौली मे जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हो और क्षेत्रीय जनता जनार्दन की अधिकाधिक सेवा की जा सके। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि यदि प्रथम रविवार को सांसद जी क्षेत्र में नहीं होंगे तो महीने के तीसरे रविवार को जन दर्शन कार्यक्रम होगा जिसकी सूचना पूर्व ही दे दी जावेगी।