भूमि विवाद को लेकर गुंडागर्दी, महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुहल्ला चुर्खी रोड़ कस्बा उरई में भूमि विवाद को लेकर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मालती पाल, पत्नी राम कुमार पाल ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा खरीदे गए प्लॉट पर कुछ असामाजिक तत्व निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं और उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।मालती पाल ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि 22 अगस्त 2025 को शाम करीब 5 बजे, उनके प्लॉट पर 20-25 लोगों का समूह लाठी-डंडों और लोहे की रॉड जैसे हथियारों के साथ पहुंचा। इस समूह का नेतृत्व कथित तौर पर वार्ड सभासद उमेन्द्र उर्फ लल्ला यादव कर रहे थे। आरोप है कि इन लोगों ने मालती के मकान की दीवार तोड़ दी और धमकी दी कि यदि उन्होंने प्लॉट खाली नहीं किया तो उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।मालती ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में दिनेश कुमार और सूरज प्रसाद से गाटा संख्या 72/3 का रजिस्टर्ड बैनामा कराया था। इसके बाद से ही उमेन्द्र यादव, सुशील कुमार, पंकज दोहरे, पुरेन्द्र कुमार, और बाबूराम निवासी उरई ने उनके प्लॉट पर अवैध दावेदारी शुरू कर दी। निर्माण कार्य शुरू होने पर ये लोग विवाद पैदा करने लगे। मालती ने इस मामले में कई बार जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच भी की, लेकिन आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।मालती ने अपने शिकायती पत्र में जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य पूरा कर सकें। कार्रवाई की मांग उठ रही है ताकि मालती पाल और उनके परिवार को न्याय मिल सके।