भदोही में बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, पिता की गला दबाकर की हत्या

भदोही में बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, पिता की गला दबाकर की हत्या

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक युवक ने अपने पिता के नशे की लत से परेशान था और युवक का पिता और भी जमीन को बेचने के फिराक में था। जिससे तंग आकर युवक कृष्ण कुमार दूबे ने बीते 6 सितम्बर को अपने पिता जय शंकर दूबे के सीने पर चढ़कर गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में करेंट लगने की बात फैला दी लेकिन पोस्टमोर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच और युवक के छोटे भाई के शिकायत के बाद मामला का खुलासा हुआ और गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय की टीम ने हत्या आरोपी बेटे कृष्ण कुमार दूबे उर्फ़ दिलीप दूबे को कौलापुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। घटना का खुलासा भदोही के एएसपी शुभम अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता में किया।