ब्लॉक सभागार सिरौलीगौसपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
निष्पक्ष जन अवलोकन संवाददाता सिरौली गौसपुर । ब्लॉक सभागार में बुधवार को दो दिवसीय पंचायत सहायक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत आयोजित यह प्रशिक्षण 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायतों के स्वयं के आय के स्रोतों, विभागीय ओएसआर पोर्टल/आवेदन प्रक्रिया और संग्रहण के तरीकों पर समस्त पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान और सचिवों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षक जितेंद्र पांडेय और मदन किशोर पाठक ने पंचायत सहायकों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा, पंचायत सचिव तेजभान, रवि कुमार, अरविंद कुमार, सतीश वर्मा, कुलदीप वर्मा, मनीष शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, सुरेश कुमार यादव और पंचायत सहायक उज्जवल पांडे सहित कई अन्य पंचायत सहायक मौजूद रहे।