ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्लाक सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक की अध्यक्षता में दूसरे दिन भी राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान अन्तर्गत पंचायत एडवांस मेंट इण्डेक्स पी ए आई 1,0और 2,0संस्करण पर ग्राम प्रधान ग्राम सचिव एंव पंचायत सहायको को प्रशिक्षक देवेन्द्र मिश्र ने प्रशिक्षण दिया। मंगलवार को ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक की अध्यक्षता में प्रशिक्षक देवेन्द्र मिश्र ने ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायकों को 9 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की एंव अनेकों जानकारियां दी गई। जिसमें गरीबी मुक्त ,उन्नत आजीविका पंचायत,स्वस्थ्य पंचायत ,बाल हितैषी पंचायत , पर्याप्त जलयुक्त पंचायत,स्वच्छ एंव हरित पंचायत व आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत , सामाजिक रुप से सुरक्षित एंव न्याय पूर्ण पंचायत,सुशासन वाली पंचायत और महिला हितैषी पंचायत,पर प्रशिक्षकों ने विस्तृत रुप से जानकारी दी। जीतेन्द्र पान्डेय,लोकेश कुमार ने भी जानकारी दी। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा, मनीष शुक्ला, सतीश वर्मा,रवि रावत,रियाज मशूद,राम प्रताप, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा आदि प्रशिक्षण में मौजूद थे। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने ग्राम प्रधानों समूहों शिक्षाविदों एंव जनसमुदाय के साथ संवाद एंव संगोष्ठी में समर्थ उत्तर प्रदेश की रुप रेखा पर चर्चा किया।तथा बैनर पर बने क्यू आर कोड को स्कैन कर सुझाव सरकार को भेजने की बात कही।