पत्रकार भवन से हटाया जाए अवैध कब्जा, ग्रापए ने सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
पत्रकार भवन से हटाया जाए अवैध बब्जा, शीघ्र हो स्थायी समिति की बैठक ग्रापए ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ललितपुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एडीएम नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव के जरिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ग्रापए जिलाध्यक्ष सम्राट राजा ने बताया कि स्थानीय सूचना अधिकारी, सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशों का जानबूझकर पालन नहीं कर रहे है। निर्देशों के बावजूद जिला स्थाई समिति की बैठक आयोजित नहीं कराई जा रही है, अतएव इसी माह स्थाई समिति की बैठक बुलाई जाए। पूर्व जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अमर शहीद पं. गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन के जिला सचिव के रूप में जिला सूचना अधिकारी पदस्थ है, जिस पर एक एनजीओ का पिछले कई वर्षो से अवैध कब्जा है, उक्त भवन को कब्जा मुक्त कराया जाये। जिला सूचना कार्यालय द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में फर्जी पत्रकारों जुड़े हुए है जिनके पास कोई न्यूज पेपर नहीं है, यूट्यूबर है, ऐसे सभी लोगों को चिह्नित करके उक्त ग्रुप से हटाया जाए। इसके अतिरिक्त प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों पर प्रदेश व्यापी ज्ञापन के क्रम में सात सूत्रीय मांगों को रखा। ग्रापए ने उपरोक्त बिंदुओं पर सकारात्मक निर्णय लेकर ग्रामीण पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान की जाए, जिससे वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें। इस दौरान जिलाध्यक्ष सम्राट राजा, जिला उपाध्यक्ष सनमान तोमर, जिला महामंत्री भीष्म राजा, रामेश्वर पाल, तुलसीराम अहिरवार, जिला मंत्री जयहिंद राजा, दीपेश राय, लवकुश तिवारी, सुरेन्द्र रजक करमरा, कोषाध्यक्ष अमित कालरा, जिला मीडिया प्रभारी सोहिब खान, हबीब खान, हरपाल सिंह चंदेल, अभिषेक बुन्देला, विक्रांत जैन, विजय सिंह सेंगर, शिवकुमार त्रिपाठी, इमरान खान, राहुल श्रोती, प्रकाश राय, जितेन्द्र पाल, अभय राजा, प्रदीप राजा, पवन राजा, विक्रम राजा, अमित राजा, माखनलाल कुशवाहा, इन्द्रपाल सिंह, अखिलेश साहू, सोनू सोनी, जाकिर खान, रिजवान खान, सुमित अवस्थी, रामगोपाल दुबे, राजू कुशवाहा,कमलेश कश्यप, रवि नामदेव, अनिल जैन, मजबूत सिंह, रामकुमार रजक, रानू जैन पारोल, सुदामा रैकवार, रोहित सोनी, रविंद्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, अटल टोंटे, भरत किंकर दीपक यादव बम्होरी, विनय तिवारी धौर्रा, राजकुमार यादव धौर्रा, समीर उद्दीन, महेश सेन, इंद्रजीत यादव, रोहित यादव मादौन, प्रवीण यादव, मोनू राय, राघवेंद्र विश्वकर्मा, आशीष चौरसिया, परमात्मा राजपूत, शंकरलाल, सुरेंद्र पटेल छिल्ला, अरविंदर कुशवाहा, हरगोविंद राजपूत, केहर रायकवार, महेंद्र सिलावन, लखनलाल, अनेक सिंह यादव, दिलीप सोनी, अनुज दुबे, देवदत पाठक, अशोक झा, नीरज यादव उदयपुरा, विवेक जैन तहसील अध्यक्ष, नवीन नायक, हंशू रजक, केके दुबे, राजवीर सिंह, शंकर रैकवार, हर्ष चौबे, हृतिक कटारे, सुरेंद्र जैन, सुनील सिंह, ऋषभ दुबे, राजपाल सिंह कुशवाहा, भानुप्रताप सिंह, दीपक कुमार, बलराम राजपूत, बृजेश बुनकर, धर्मेंद्र सिंह परमार, जितेंद्र तिवारी, लखन लाल बैरवाराख्, मानवेन्द्र सिंह किसरदा, महेंद्र सिंह सोजना, धनेन्द्र सिंह, प्रासू जैन, लक्ष्मीनारायण ताम्रकार, महेंद्र सिलावन, आमिर खान मंसूरी, ललित नामदेव, मनीष चौरसिया, आशीष सेन, सनत पुरोहित, नरेश कुशवाहा, केहर रैकवार महरौनी, डग्गी राजा जैरवारा, रानू राजा, सुनील पाल, दीपक कुमार, सुरेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला, महेन्द्र सिंह बुंन्देला, राजपाल सिंह यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, नीरज जैन आशु, गौरव सैनी, अमित गुप्ता, राजेन्द्र गोस्वामी, राकेश जैन, कृष्ण प्रताप सिंह, ब्रजेश साहू, दीपू गुप्ता, विनय भौंडेले, विपिन रेजा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, दशरथ कुशवाहा, सुखराम प्रजापति, भूपेंद्र यादव, अरविन्द राजा, भूपेन्द्र यादव, सुनील पाल, आशीष गुप्ता, सोहिल मंसूरी, नासिर अली, गजराज अहिरवार, रामप्रताप सिंह बुंदेला, राजपाल सिंह यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, नीरज जैन आशु, गौरव सैनी, रामसेवक राय रजवारा, विभूति भूषण चौरसिया, कमलेश चौधरी, राजीव राय, जीतू सिसौदिया, मनोज प्रजापति, लक्ष्मन बुंदेला, राजाबाबू बुंदेला, रवि यादव, दीपक यादव, पवन बुंदेला, भगवत राजा, कृष्ण प्रताप, सेवेन्द्र सिंह, प्रभान सिंह, रजन कुशवाहा, रामकुमार भास्कर, अंचल साहू, अचल यादव, इंद्रजीत गौतम, संतोष पाल, आदि पत्रकार मौजूद रहे। बॉक्स में सीएमओ कार्यालय में किया हल्ला बोल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में इम्तियाज अहमद के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन किया। सीएमओ को लिखित रूप से मड़ावरा चिकित्साधीक्षक अविनाश कुमार के प्रकरण में लिखित बयान दर्ज कराते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराए। साथ ही बांसी, बार और बिरधा सीएचसी की समस्याओं के संदर्भ में में अवगत कराया। जिस पर सीएमओ अवगत कराया कि अतिशीघ्र समस्याओं का निराकरण किया जाएगा फोटो-पी1 कैप्सन- कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते ग्रापए पदाधिकारी