पड़ोरिया में रजोरा का कब्जा महरौनी को हराकर जीती क्रिकेट ट्रॉफी
कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष जाहर सिंह पटेल के संयोजन में संपन्न हुई प्रतियोगिता
ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य ने खिलाड़ियों पर की पुरस्कारों की वर्षा ,,निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के विरधा विकासखंड के ग्राम पड़ोरिया में आयोजित भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रजोरा और महरौनी के बीच खेला गया। रोमांचक भिड़ंत में रजोरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महरौनी को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का सफल संपादन कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष जाहर सिंह पटेल (पड़ोरिया) द्वारा किया गया। राजेंद्र और शोभाराम की आतिशी पारी से बना विशाल स्कोर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रजोरा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 161 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज राजेंद्र यादव ने धुआंधार 37 रन बनाए, जबकि शोभाराम ने मात्र 18 गेंदों में 30 रनों का तूफानी योगदान दिया। कप्तान मंगल (राजेश) ने भी 23 रनों की जुझारू पारी खेली। महरौनी की ओर से रोहित और उवराज ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महरौनी की टीम रजोरा की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं मात्र 74 रन बना सकी और 87 रन से मैच हार गई। प्रतिभाओं का सम्मान और उत्साहवर्धन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मोहित निरंजन ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेलों से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। विशिष्ट अतिथि सुजान सिंह पटेल (जिला अध्यक्ष, कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति) ने कहा कि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होते हैं। जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। संपादन एवं व्यवस्था कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संपादन कर्ता जाहर सिंह पटेल (कोषाध्यक्ष, कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति) ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जयहिंद सिंह पटेल (जिला उपाध्यक्ष),उपाअध्यक्ष राजेश पटेल जिला (मीडिया प्रभारी), पत्रकार अरविंद कुमार पटेल, जयप्रकाश निरंजन, अभिषेक पटेल, जय पटेल , राजेश सेठ, देवेंद्र वरादिया और प्रशांत पटेल अध्यक्ष- बलराम जी पटेल और गौर पटेल संयोजक- कड़ोरेलाल जी पटेल म्यूजिक संचालन- एस. पी. डीजे पड़ोरिया और पटेल डीजे बेसरा एम्पायर- राकेश जी पटेल, जितेंद्र जी पटेल, राजपाल पटेल, रामकृष्ण पटेल, रामकंकन पटेल काॅमनटेटर- भगवान सिंह जी पटेल, सोनू जी पटेल, संदीप जी पटेल, राजा जी पटेल स्कोरिंग- पुष्पेन्द्र जी पटेल, संजय जी पटेल मुख्य कार्यकर्ता- महेश जी पटेल, पुरुषोत्तम जी पटेल, अंशु पटेल, संस्कार पटेल, शोभाराम पटेल, राज जी पटेल, बृजेश पटेल, अर्पित पटेल, विक्रम जी पटेल, प्रशांत जी पटेल, निक्की जी पटेलसहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका राजपाल व जितेंद्र ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का जिम्मा अरविंद और संजय ने संभाला।