उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आहूत हुई बैठक

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आहूत हुई बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। बाराबंकी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों की अति आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक का आयोजन संगठन के सतरिख रोड पर स्थित जनपदीय कार्यालय पर आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने ऑनलाइन चयन वेतनमान आदेश शीघ्र अतिशीघ्र जारी करने, शिक्षकों को बी एल ओ ड्यूटी सहित गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्राप्त शिक्षकों का अवशेष वेतन, बोनस भुगतान किया जाए सहित शिक्षक समस्याओं पर चर्चा करते हुए सभी संगठन पदाधिकारियों से शिक्षकों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कराने हेतु सदैव तत्पर रहे। जिला महामंत्री नीरज कुमार वर्मा ने विद्यालय स्तर पर यदि कोई समस्या हो तो उसका निस्तारण त्वरित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने हेतु अनुरोध किया गया। इसके साथ साथ विद्यालयों में प्रति दिन पठन पाठन की कुशलता को बढ़ाने हेतु अपने अपने विद्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस में समाचार पत्र प्राप्त करने को आश्वस्त किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष अफजाल अहमद, जिला संगठन मंत्री सुधीर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह यादव, शैलेन्द्र कुमार, हर्षेंद्र सिंह, विनय शुक्ला, लोकेश शुक्ल, चंद्र शेखर सिंह, पवन मिश्रा, महेंद्र सिंह, अभय प्रताप, अजय चौधरी, कुसुमलता, रवि वर्मा, अखिलेश, विशाल कुमार सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।