खजुरी गांव में अखिल भारतीय विराट कुश्ती में संदीप पहलवान कोटवाधाम ने एक लाख एक हजार की कुश्ती जीतकर खिताब अपने नाम किया

खजुरी गांव में अखिल भारतीय विराट कुश्ती में संदीप पहलवान कोटवाधाम ने एक लाख एक हजार की कुश्ती जीतकर खिताब अपने नाम किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।खजूरी गांव में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित इस दंगल में विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। मुख्य मुकाबले में बाराबंकी के संदीप पहलवान कोटवा धाम ने हरियाणा के विनोद पहलवान को हराकर खिताब अपने नाम किया।यह दंगल स्वर्गीय डॉ. रघुराज बहादुर सिंह और स्वर्गीय वीर विक्रम सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया था। दंगल के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कई रोमांचक कुश्तियां देखने को मिलीं।सबसे बड़ी कुश्ती संदीप पहलवान कोटवा धाम बाराबंकी और विनोद पहलवान हरियाणा के बीच हुई। संदीप पहलवान ने 'धोबी पाट' दांव का प्रयोग करते हुए विनोद पहलवान को चित कर दिया। इस जीत के बाद संदीप को दंगल विजेता घोषित किया गया और उन्हें एक लाख एक हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।अन्य मुकाबलों में, 51 हजार रुपये के पुरस्कार वाली कुश्ती में बल्लू पहलवान विजयी रहे, जिन्होंने फकीर बाबा को हराया। वहीं, 21 हजार की कुश्ती में उत्तर प्रदेश के सर्वेश तिवारी केशरी ने मोंटी पहलवान को पराजित किया।महिला पहलवानों के बीच हुई कुश्ती दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। दिल्ली की पूनम महिला पहलवान और हरियाणा की निर्जला महिला पहलवान के बीच यह मुकाबला काफी देर तक चला और पहले बराबरी पर छूटा। दर्शकों की मांग पर दोबारा कराई गई आर-पार की कुश्ती में निर्जला ने पूनम पहलवान को चित कर दिया।इस पूरे आयोजन की देखरेख कार्यक्रम के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह 'शैलू', संरक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह 'प्रोफेसर साहब' और संयोजक डॉ. देव प्रताप सिंह 'अंशू' ने की। दंगल का संचालन संदीप पहलवान ने किया। इस अवसर पर भूपेंद्र प्रताप सिंह, राजा रितेश कुमार सिंह, विनय सिंह, ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह, सिरौलीगौसपुर ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा और भाजपा नेता गौरी कांत दीक्षित पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।