23 जनवरी की शाम 10 मिनट के लिए अंधेरे में डूबेगा जनपद
हवाई हमले की मॉकड्रिल: 6:00 से 6:10 तक रहेगा ब्लैकआउट, सायरन की गूंज के बीच जमीन पर लेनी होगी शरण
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में किसी भी आपातकालीन स्थिति या हवाई हमले से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए प्रशासन आगामी 23 जनवरी को 'ब्लैकआउट' मॉकड्रिल करने जा रहा है। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के निर्देशन में होने वाले इस अभ्यास के दौरान पूरे जिले की बिजली बंद कर दी जाएगी। एडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक सुरक्षात्मक अभ्यास है, जिससे नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सायरन बजते ही थम जाएगी रफ्तार प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी की शाम ठीक 6:00 बजे हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन 2 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में बजाया जाएगा। सायरन बजते ही पूरे जनपद की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। इस दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों को किनारे खड़ा कर उनकी लाइटें बंद करनी होंगी। नागरिकों को अपने घरों में खिड़कियों से दूर सुरक्षित स्थानों या जमीन पर लेटकर शरण लेनी होगी। 2 मिनट की 'ऑल क्लियर' ध्वनि से मिलेगी राहत 10 मिनट के इस अभ्यास के बाद शाम 6:10 बजे सायरन की एकसमान (स्थिर) आवाज सुनाई देगी। यह 'ऑल क्लियर' का संकेत होगा, जिसके बाद जनजीवन सामान्य हो सकेगा और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। प्रशासन की सलाह: क्या करें और क्या न करें? अपर जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मॉकड्रिल को गंभीरता से लें ताकि आपातकाल में जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। तैयारी: घरों में बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें और खिड़कियों पर काले पर्दे या कागज लगाएं। इमरजेंसी किट: तीन दिन का पीने का पानी, सूखा भोजन, टॉर्च, एक्स्ट्रा सेल और प्राथमिक चिकित्सा किट पास रखें। सावधानी: शीशे वाली वस्तुओं से दूर रहें और अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। सहयोग: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों और पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। "यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। सायरन बजने पर घबराएं नहीं, बल्कि परिवार और बच्चों को जागरूक करें। किसी भी जानकारी के लिए आपदा कंट्रोल रूम के नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।" > — अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम, ललितपुर इन नंबरों पर करें संपर्क: किसी भी सहायता के लिए आपदा कंट्रोल रूम के फोन नंबर: 05176-272700, 277409, 272613 पर कॉल करें।