नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिला ग्राम्य विकास संस्थान, रोड़ा में आयोजित नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय आधारभूत (इंडक्शन ट्रेनिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। 15 जनवरी से शुरू हुए इस प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को विभागीय कार्यों, पोषण और केंद्र प्रबंधन की बारीकियों से अवगत कराया गया। विभागीय योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी समापन अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री कमल किशोर कमल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य और पोषण की रीढ़ हैं। उन्होंने आई.सी.डी.एस. विभाग के उद्देश्यों, लाभार्थियों के विवरण और विभागीय संरचना के साथ-साथ सीडीपीओ व डीपीओ की भूमिकाओं पर विस्तार से चर्चा की। इन विषयों पर रहा मुख्य जोर प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए गए: पोषण एवं स्वास्थ्य: मास्टर ट्रेनर श्री अरविन्द कुमार साहू ने मातृ पोषण, स्तनपान, ऊपरी आहार (6-23 माह) और अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की प्रक्रिया समझाई। मिथक और वास्तविकता: श्री सुनील कुमार जैन ने फूड फोर्टिफिकेशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया और ई-सीसीई संसाधनों के प्रयोग के बारे में बताया। प्रबंधन: आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था, वार्षिक गतिविधि कैलेंडर और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे कार्यक्रम के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को अपने क्षेत्र के लोगों तक पहुँचाएं और उन्हें जागरूक करें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार जैन, अरविन्द कुमार साहू, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहित दीक्षित और प्रशिक्षण सहायक पुष्पेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।