मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध कार्रवाई, 15 वाहनों का चालान

लाउडस्पीकर के माध्यम से रोड सेफ्टी गीतों द्वारा जनजागरूकता

मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध कार्रवाई, 15 वाहनों का चालान

निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल। बाराबंकी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तथा तेज आवाज उत्पन्न करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की गई। बृहस्पतिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्रीमती अंकिता शुक्ला एवं यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शहर के पटेल तिराहा, पल्हरी तथा नाका सतरिख चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बुलेट मोटरसाइकिलों में लगे तेज एवं पटाखे जैसी आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर पाए जाने पर कुल 15 वाहनों का चालान किया गया, साथ ही कई अवैध साइलेंसर जब्त भी किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, बल्कि आमजन के लिए असुविधा एवं दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे संदेशों को रोड सेफ्टी गीतों व संगीत के जरिए प्रसारित किया जा रहा है, ताकि आमजन को सरल एवं प्रभावी ढंग से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके।