नील गायों से देश का अन्न दाता किसान बहुत परेशान।
जन अवलोकन। तहसील संवाददाता मड़ावरा। करन सिंह पटेल। ललितपुर। जिले के तहसील मड़ावरा में नील गायों से किसानों को फसल हो रही बर्बाद हाल ये है कि किसानों ने रवि की फसल बोने के लिए बहुत ही कीमती दामों में बीज खरीदा और महंगे दामों में डी ए पी खाद और बीज खरीदा और अपनी फसल की बोनी की आज हाल ये है कि अपनी फसल सुरक्षित बचाने के लिए किसान को इस कपकपाती ठण्ड में दिन रात रखवाली करनी पड़ रही है और रात रात भर कड़ाके की सर्दी में जागना पढ़ रहा है यदि देश में जवान और किसान की नहीं सुनी जाएगी तो सम्पूर्ण देश संकटों से ग्रस्त हो सकता है इस लिए शासन प्रशासन से प्रार्थना है कि नीलगायों से सुरक्षा प्रदान करने हेतु सरकार को ठोस कदम उठाए जाने चाहिए l एक तो किसान खरीफ सीजन में भारी बारिश होने से किसानों की उर्द , मूंग, तिली, सोयाबीन की फसल चौपट हो गई थी और अब रवि सीजन की फसल में प्राकृतिक आपदाओं से पूर्ण रूप से अभी तक सुरक्षित है लेकिन नील गायों से फसल को भरी नुकसान हो रहा है इस लिए शासन से निवेदन है कि किसानों की खून पसीने की लागत से बनी फसल को सुरक्षित बचाने में मदद की जाए