निवर्तमान विधायक ने कथा में आकर किया आचार्य श्री का सम्मान

निवर्तमान विधायक ने कथा में आकर किया आचार्य श्री का सम्मान

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। रामनगर। मोहल्ला धमेडी चार स्थित आशीष उपाध्याय के निज निवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी कथा स्थल पर पहुँचे।उनका आगमन होते ही श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कथा व्यास आचार्य सत्यम जी महाराज (मथुरा-वृंदावन) ने श्री अवस्थी को श्रीमद् अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।श्री अवस्थी ने भी आचार्य श्री का माल्यार्पण किया। इस अवसर हो श्री अवस्थी ने कहा कि भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आस्था, संस्कार और एकता की भावना सशक्त होती है।आयोजक परिवार के संत कुमार उपाध्याय ,इंद्र मणि उपाध्याय,डा अखिलेश ,इंद्र मणि उपाध्याय,गौरव,ऋषभ,आदि ने श्री अवस्थी का स्वागत कर धन्यबाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज बहादुर,अखिल पांडेय, शिव बहादुर,आनंद शर्मा,सुशील आदि तमाम लोग मौजूद रहे।