थाना तालबेहट पुलिस द्वारा एक नफऱ वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियत्रण, वांछित / वारण्टी अभियान की गिरफ्तारी के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वारन्टी अभि0 सिंगराम पुत्र भागीरथ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम सरखडी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर सम्बन्धित केस नं0 111/19 धारा 376 भादवि थाना तालबेहट, मान0 न्याया0 अपर सत्र ऩ्यायाधीश ललितपुर, को हिरासत पुलिस में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है ।