डॉ शिवमूर्ति सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर पुस्तक विमोचन एवं शब्दाजलि का होगा आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /माध्यम नाट्य संस्थान के तत्वाधान मे संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय डॉ शिवमूर्ति सिंह की प्रथम पुण्यतिथि 14 नवंबर को कान्हा हवेली मे आयोजित हैl उक्त कार्यक्रम का आयोजन उनकी स्मृतियों को सजोना है उक्त अवसर पर उनकी पुस्तक" रंगधार्मिता के प्रतिमान :शिवमूर्ति सिंह "पुस्तक का लोकार्पण एवं शब्दाजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य पी 0जी 0 कॉलेज भुडकुडा एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष हिंदुस्तानी अकादमी प्रयागराज विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सर्वेश पाण्डेय प्राचार्य डी सी एस के पी 0जी 0 कॉलेज मऊ मुख्य वक्ता प्रवीन कुमार गुंजन डायरेक्टर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी एवं सारस्वत वक्ता वरिष्ठ रंगकर्मी वाराणसी गौतम चटर्जी होंगे कार्यक्रम दिन मे 11:30 बजे से आयोजित है उक्त सूचना उनके पुत्र कमलेश सिंह लाला ने दी