जैतपुर प्रीमियम लीग वर्ष 2025 सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता जैतपुर जयंत में प्रारंभ हुआ
निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली/ जयंत अंबेडकर खेल मैदान जैतपुर में सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सुनील और विजय प्रजापति मेमोरियल के दोनों टीम 29-29 के द्वारा खेला जा रहा है जिसमें आपको बता दें कि यह मैच 15 जनवरी से चालू हुआ है और 25 जनवरी को समाप्त होगा इस मैच में मुख्य रूप से प्रायोजक श्री बद्री नारायण, और वार्ड नंबर 19 के पार्षद आशीष बैस जी है इस मैच में प्रथम विजेता को 40000 व द्वितीय विजेता को 25000 का इनाम दिया जाएगा जैतपुर प्रीमियम क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज आगमन सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, पार्षद शत्रुघ्न लाल, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, सुनील वर्मा, भाजपा मंडल से जितेंद्र,भाजपा नेत्री रीता सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष इरफान खान, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर परिहार,व गोरेलाल साकेत, बाकेश एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे सभी लोगों ने क्रिकेट का भरपूर आनंद उठाया