जगापुर की टीम ने भरद्वार की टीम को 6 विकेट से दी पटखनी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
जंगीगंज। डीघ ब्लॉक के बैरीबीसा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शुक्रवार को भरद्वार और जगापुर शुक्लान के बीच मैच हुआ जहां जगापुर शुक्लान की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। प्रद्युम यादव को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। बैरीबीसा में स्थित महादेव क्रिकेट मैदान में फाइनल मैच में भरद्वार और जगापुर शुक्लान के बीच मैच था जहां भरद्वार की टीम ने टॉस जीतकर पहके बल्लेबाजी की और 141 रण बनाकर पूरी टीम आउट हो गई, जवाब में उतरी जगापुर शुक्लान की टीम ने 12वे ओवर में 4 विकेट गवाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। जहां पर जगापुर शुक्लान के खिलाडी प्रद्युम यादव को बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को समाजसेवी संतलाल यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मनित किया। इस मौके पर कुंवर प्रमोद चंद मौर्या, राजनाथ यादव, गुलाब दूबे, रमेश दूबे और देवनारायण यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।