जंगली सूअर मारने की सूचना पर गांव पहुंचे वन कर्मियों पर हमला,10 नामजद तथा 8 अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत

जंगली सूअर मारने की सूचना पर गांव पहुंचे वन कर्मियों पर हमला,10 नामजद तथा 8 अज्ञात  पर मुकदमा पंजीकृत

निष्पक्ष जन अवलोकन।बहराइच। थाना खैरीघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत दलजीत पुरवा के बख्तावर पुरवा में जंगली सूअर को मारने की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा मोतीपुर शाहिद लतीफ अपनी टीम के साथ पहुंचे पूछ ताछ करने पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने लाठी डंडे से उनके ऊपर हमला बोल दिया जिसमें करीब आधा दर्जन वन कर्मी घायल हो गए । सूचना थाना खैरीघाट को देने पर 10 को नामजद तथा 8 अज्ञात पर मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।वन दरोगा ने बताया की सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि वहां मौजूद कुछ लोग जंगली सूअर का शिकार कर रहे हैं जिस पर मैं अपनी टीम के साथ वहां पहुंचा मेरे साथ वाचर दीपक तथा कुछ लोग और थे मौके पर पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने हम लोगों के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें वाचर को गंभीर चोटें आई हैं तथा हम लोगों को भी घायल कर दिया है जिसकी सूचना थाने पर दी गई है । थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ने बताया वन दरोगा की सूचना पर बख्तावर पुरवा गांव निवासी 10 लोग नामजद तथा 8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा कार्यवाही की जा रही है।