गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य- आद्या प्रसाद तिवारी

गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य- आद्या प्रसाद तिवारी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

गुदरीपुर में 400 गरीबों को कम्बल का किया गया वितरण।

 भदोही। जनपद में शीत लहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जहां पर शासन के निर्देश पर जनपद के सभी तहसील में कम्बल का वितरण कराया जा रहा है और जनपद के तमाम सामाजिक संगठन और समाजसेवियों के तरफ से असहाय और गरीबों को कम्बल वितरित किया जा रहा है। इसी तरह का नजारा डीघ ब्लॉक गुदरीपुर-अमिलौर में देखने को मिला जहां पर शुक्रवार को प्रशासन के तरफ से 50 और समाजसेवी आद्या प्रसाद तिवारी के तरफ से 350 गरीबों और दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल पाने के बाद गरीबों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। ग्राम सभा में जो प्रशासन के तरफ से कम्बल बांटा जा रहा है उसका विवरण ऑनलाइन करने के बाद दिया जा रहा है। कम्बल बाँटने के लिए लेखपाल और कर्मचारी लगाये गए है। कम्बल वितरण के दौरान समाजसेवी और पूर्व प्रधान आद्या प्रसाद तिवारी ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात होती है जब गरीब, असहाय और दिव्यांगों का सहयोग करने का मौका मिलता है। कहा कि इस शीतलहर में सरकार के तरफ से ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण बड़ा ही सराहनीय पहल है, और इसमें मुझसे भी जो सहयोग करते बन रहा है किया हूं। बताया कि प्रशासन के तरफ से गांव में 50 और मेरे तरफ से 350 गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। इस मौके पर आद्या प्रसाद तिवारी, लेखपाल अमित कुमार, जयदीप सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।