खेलते समय फटा-पटाखा मासूम घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी। थाना रामसनेहीघाट के अधुर्जन पुरवा गांव के रहने वाले घनश्याम का 5 वर्षीय पुत्र अंकित घर के बाहर खेलते समय कुडे के देर से खोज कर एक पटाखा ले आया। और अलाव में रखकर उसे दगाने का प्रयास कर रहा था। उसी समय तेज आवाज के साथ पटाखा दग गया । जिससे उसका दाहिने हाथ के पंजे की दो उंगलियां गंभीर रूप से फट गई। परिजनों ने संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है।