खाद्यान्न पात्रता पर्ची के लिए ई-केवाईसी जरूरी

निष्पक्ष जान अवलोकन! *सिंगरौली/जिला आपूर्ति अधिकारी जिला सिंगरौली द्वारा बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची जारी किए जाने के लिए ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।* *जिन हितग्राहियों द्वारा पूर्व में पात्रता पर्ची जारी करने एवं नाम जोड़ने एवं घटाने हेतु आवेदन करने वाले समस्त हितग्राहियों को अवगत कराया गया है की पात्रता पर्ची में अंकित परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी संबंधित उचित मूल्य दुकान पर स्थित पीओएस मशीन से अथवा मेरा ई-केवाईसी ऐप से कराएं ।हितग्राही द्वारा परिवार के जितने सदस्यों की ई-केवाईसी कराई जाएगी केवल उन्हीं सदस्यों के नाम पात्रता पर्ची में अंकित होंगे एवं उन्ही सदस्यों को राशन की पात्रता होगी तथा नवीन पात्रता पर्ची को आगामी माह जारी किया जाएगा।*