क्षेत्र के मन्दिरों में मनाया गया अन्न कूट पर्व

सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट पर्व धूमधाम से मनाया गया आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सआदतगंज के प्रसिद्ध रामकोट मंदिर में विराजमान भगवान का भव्य श्रृंगार कर विधि-विधान से विशेष आरती उतारी गई इसके बाद भक्तों ने "जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रणत पाल भगवन्ता"...आरती को एक स्वर में गाकर माहौल को एकदम भक्तिमय बना दिया इस दौरान भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया व्यवस्थापकों ने ठाकुर जी को नवीन धान का भोग लगाकर सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की पूजापाठ के बाद हजारो़ श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया इसी तरह रामानुजाचार्य स्वामी मंदिर,राधा कृष्ण, अनूपगंज के राम जानकी मंदिर में भी पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इससे पूर्व क्षेत्र के अनूपगंज पांडे बाबा चौराहे से गोवर्धन यात्रा निकाली गई जो सआदतगंज,बनौक,डडियामऊ होते वापस अनूपगंज पहुंची।इस अवसर पर रज्जू अवस्थी,अमर अवस्थी,कुशमेश, आदर्श, सहित मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।