क्षेत्र के भवानीपुर ददरौली में पुलिस चौपाल में सुरक्षा के गुर बताए गए

क्षेत्र के भवानीपुर ददरौली में पुलिस चौपाल में सुरक्षा के गुर बताए गए

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर ददरौली के पंचायत भवन में पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जन संवाद किया।तथा साइबर अपराध से बचने के गुर बताए। बुधवार को पंचायत भवन भवानीपुर ददरौली में प्रधान प्रतिनिधि सुमित कुमार सिंह उर्फ छोटू की अध्यक्षता में उपनिरीक्षक हिमांशू पान्डेय ने चौपाल लगाकर उपस्थित ग्रामीणों से जन संवाद किया।इस मौके पर उपनिरीक्षक सुरेश त्रिपाठी ने हिस्ट्रीशीटर, लाइसेंसी असलहा धारको के साथ साथ 112 / महिला हेल्पलाइन,आदि विंदुओं पर उपस्थित जनसमूह से चर्चा किया। महिला आरक्षी रेखा व खुशबु ने महिलाओं को सुरक्षा के गुर बताए और सुरक्षा के तरीके हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दिया।इस मौके पर कान्स्टेबल आशीष सिंह,व विनोद कुमार ने भी ग्रामीणों को सुरक्षा के गुर बताए और साइबर अपराध से सजग रहने पर बल दिया।इस मौके पर राजेश सिंह, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।