कोटवाधाम बड़े बाबा के कार्तिक पूर्णिमा के मेले में मेलार्थियों के सुरक्षार्थ पुलिस,पी ए सी, राजस्व, विकास विभाग के अधिकारी ड्यूटी पर जमे हुए हैं।
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। श्रीकोटवाधाम मेला के अभरन सरोवर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा व सचिव आशीष यादव यादव राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार, प्रेमचन्द्र, लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा, अनूप कुमार सहित मेला प्रांगण के अलग अलग सेक्टरों में ड्यूटी पर लगे राजस्व, विकास, पुलिस कर्मी मुस्तैदी के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के मेला निरीक्षण के बाद से मेलार्थियों के सुरक्षार्थ लगे कर्मी श्रीकोटवाधाम मेले में पी ए सी, पुलिस, होमगार्ड के जवानों के साथ ड्यूटी में लगे हुए हैं।