कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद लांस नायक लायक राम, तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उमड़ा जनसैलाब

कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद लांस नायक लायक राम, तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उमड़ा जनसैलाब

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए लांस नायक लायक राम, तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, हजारों ने दी श्रद्धांजलि मथुरा।फरह विकास खंड के गांव बांस का नगला निवासी लांस नायक लायक राम जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगांव क्षेत्र में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में मार्च करते समय अचानक हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। देश सेवा करते हुए वीरगति पाने वाले जवान का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह सड़क मार्ग से मथुरा पहुंचा, जहां से महुअन टोल पर पहले से मौजूद सैकड़ों युवाओं और ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा महुअन टोल से फतिया, विकास खंड कार्यालय फरह, फरह सर्विस, परखम मार्ग, रेलवे फाटक दीनदयाल धाम होते हुए गांव नगला बांस पहुंची। गांव पहुंचते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तिरंगे में लिपटे शहीद के शव को घर के बाहर चबूतरे पर लगभग एक घंटे तक दर्शनार्थ रखा गया, जहां ग्रामीणों, आर्मी के जवानों और क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से अंतिम दर्शन किए। बताया गया कि मार्च के दौरान लायक राम को पसीना आने लगा। उन्होंने अपनी जैकेट उतारी और पानी का गिलास हाथ में लिया, तभी अचानक हार्ट अटैक आ गया। साथियों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहीद लायक राम बीते 26 वर्षों से भारतीय सेना में देश सेवा कर रहे थे और उन्होंने विभिन्न सैन्य अभियानों में भाग लिया था। उनके सेवानिवृत्त होने में मात्र चार माह का समय शेष था। शहीद अपने पीछे तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ गए हैं। इसके बाद गांव से थोड़ी दूर मंदिर के पास सरकारी भूमि पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अंतिम संस्कार एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक जगत के अनेक लोग मौजूद रहे। प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी अनूप सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह, ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, उप जिलाधिकारी अभिनव जे. जेन, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग, नगर अधीक्षक राजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी श्वेता वर्मा, थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह, क्राइम थाना प्रभारी यशपाल सिंह सहित भाजपा नेता महिपाल सिंह, संजय ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सुरेश तरकर, कल्याण प्रधान, उदय प्रधान, अशोक प्रधान , मिथिलेश चौधरी पत्रकार, सतीश पत्रकार, हरपाल सिंह पत्रकार, लक्ष्मण सिंह पत्रकार, सोनू पाठक पत्रकार, जगमोहन पत्रकार,समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने शहीद लांस नायक लायक राम को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।