कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु ने लगाई आस्था की डुबकी
संत कबीर नगर 5 नवंबर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में दक्षिण में स्थित बिड़हरघाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के पावन पर्व पर बुधवार को लाखों श्रद्धालु ने लगाई आस्था की डुबकी।
कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हिंदू सनातन परंपरा में अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जनपद में इस अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब आस्था, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर देखने को मिला । इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सूर्योदय से पूर्व ही श्रद्धालु नदियों की ओर उमड़ पड़े। हाथों में दीप लिए श्रद्धालु जब ‘हर हर गंगे’ और ‘जय मां गंगे’ के जयघोष के साथ स्नान करने पहुंचे तो वातावरण भक्तिमय हो उठा। जनता की सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन और प्रशासन पूर्ण चौकसी में रहा। जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन दल तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने मिलकर स्नान पर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराया। घाट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई थी। प्रशासन की निगरानी में स्नान व्यवस्था, साफ-सफाई, चिकित्सा शिविर और यातायात नियंत्रण की बेहतरीन व्यवस्था रही। शासन और प्रशासन की चौकसी तथा जनता के सहयोग से यह पर्व पूरी शांति, भक्ति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।