कस्बा बदोसरांय मे हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 814 वां उर्स श्रद्वा एंव आस्था के साथ मनाया गया

कस्बा बदोसरांय मे हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 814 वां उर्स श्रद्वा एंव आस्था के साथ मनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कस्बा बदोसराय स्थित मदरसा रफ़ी मेमोरियल तालीमुल क़ुरआन में शनिवार को अताए रसूल फ़िल हिन्द, हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) का 814वाँ उर्स श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मदरसे के विद्यार्थियों द्वारा नात व मनक़बत की प्रस्तुति से हुई। इस अवसर पर क़ारी मोहम्मद नजमुद्दीन क़ादरी, प्रधानाचार्य मदरसा तालीमुल क़ुरआन ने विशेषटी संबोधन में हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ (रह.) की जीवन-शैली, सूफ़ी विचारधारा और उनके मानवता, प्रेम व भाईचारे के संदेश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हाफ़िज़ मुश्ताक़ अहमद, हाफ़िज़ एहसान रसूल, शिक्षिका हिना तथा मदरसे के सदर जनाब दिलशाद अहमद की गरिमामयी उपस्थिति रही। उर्स के समापन पर शीरनी वितरण का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से हाफ़िज़ वारिस, हाफ़िज़ फ़ैज़ान, आमिर सिद्दीक़ी, अरमान मलिक, मोहम्मद फ़ैज़ान अब्दुल्लाह क़ुरैशी और लतीफ़ क़ुरैशी के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का समापन देश की शांति, सौहार्द और खुशहाली की दुआ के साथ हुआ।