आजादी से लेकर आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामवासी, एसडीएम से लगाई गुहार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर। ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम पंचायत छपरौनी अन्तर्गत मजरा टपरन में आजादी से लेकर आज तक इतने वर्षों से बिजली और सड़क बिना जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा को ज्ञापन सौंपकर मूलभूत सुविधाओं की गुहार लगाई है।
मड़ावरा – मड़ावरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छपरौनी का मजरा टपरन के लोग इस आधुनिक युग में रह रहे है। बिजली व रोड की मांग की है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आज उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गाँव में बिजली व रोड की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनका मजरा मूलभूत सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि मजरा टपरन में लगभग 50 वर्षों से लोग बिना बिजली के जीवन जीने को मजबूर हैं। आज के आधुनिक युग में जब हर गाँव और कस्बे तक बिजली पहुँच चुकी है, वहीं टपरन के लोगों को अभी तक इस सुविधा से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, वहीं गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या भी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत और मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। गाँव में ट्रांसफार्मर लगाने और लाइन खींचने का कार्य अधूरा पड़ा है। मजरे के लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके साथ प्राथना पत्र पर विवेक सिंह तोमर, अभिषेक, जगदीश, रामकुमार, संतोष, ,मनोज रामप्रसाद, पवन, परमानंद, प्रेम, श्यामलाल , रतिराम, गणेश सहित दर्जनों महिलाओं के हस्ताक्षर अंकित किए गए ।