आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया पर लाभार्थी ने जिलाधिकारी सीतापुर को प्रार्थनापत्र देकर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप जांच कर न्याय की लगाई गुहार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया पर लाभार्थी ने जिलाधिकारी सीतापुर को प्रार्थनापत्र देकर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप जांच कर न्याय की लगाई गुहार सीतापुर--- आंगनबाड़ी विभाग मे कार्यकर्त्री चयन प्रकिया में भ्रष्टाचार कर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पीडिता ने जिलाधिकारी सीतापुर को न्याय की आशा में एक प्रार्थनापत्र दिया है।जिसमें चयन प्रक्रिया को ही झूंठ का पुलिंदा बताया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद की महोली तहसील के अंतर्गत ग्राम टिकरा टीकर की निवासिनी पीडिता दुर्गा देबी पत्नी भूपाल सिंह ने आंगनबाड़ी विभाग में गतदिनों हुए भर्ती प्रक्रिया में बरती गई धांधली के जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद को एक लिखित शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थिनी दुर्गा देबी ने महोली ब्लाक की ग्राम टिकरा टीकर की आंगनबाड़ी की रिक्त सीट पर आवेदन किया था।तत्पश्चात सूची बनी जिसमें जारी सूची में प्रथम स्थान पर नाम था।परंतु इसी बीच डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए डीपीओ कार्यालय से06307666604 व 07905365131से काल कर काल करने वाले ने 2,50,000₹ की रिश्वत मांगते हुए कहा कि पैसे भेज दो आपका चयन हो जाएगा।मगर मेरे पैसे न दे पाने पर मुझे हटाकर दूसरे नंबर की अभ्यर्थी का चयन कर दिया गया।पीडिता ने जिलाधिकारी सीतापुर को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाकर प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की गुहार लगाई है।