राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राकेश कुमार त्रिपाठी, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट की अध्यक्षता में किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।राष्ट्र विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का अायोजन सभी जनपदों में किया गया। जनपद न्यायालय चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत का अायोजन राकेश कुमार त्रिपाठी, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट की अध्यक्षता में किया गया। उक्त अायोजन में कृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, चित्रकूट, राकेश कुमार यादव, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, दिलीप सिंह यादव अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत चित्रकूट, अनुराग कुरील प्रथम अपर जिला जज, राममणि पाठक विशेष न्यायाधीश, एस.सी.एस.टी. एक्ट, रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-02, नीलू मैनवाल अपर जिला न्यायाधीश, चित्रकूट, राजेन्द्र प्रसाद भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सैफाली यादव, सिविल जज (जू०डि०), विदिशाभूषण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, अंशुमान यादव न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मानिकपुर, एस. आनन्द सिविल जज (जू०डि०)/जे०एम० मऊ, अनुराग शर्मा अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक, अशोक कुमार गुप्ता अध्यक्ष, पंकज त्रिपाठी महासचिव जिला बार एसोसिएशन चित्रकूट, तथा अन्य बैंकों के प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। उक्त लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपठी द्वारा 03 वादों का निस्तारण किया गया, कृष्ण यादव, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 22 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-18525000/-रूपये प्रतिकर के रूप में दिलाया गया, राकेश कुमार यादव प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय चित्रकूट द्वारा 21 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-707500/- रूपये आपसी सुलह समझौते के आधार पर वादिया को दिलाया गया एवं कई वर्षों से एक-दूसरे से अलग हुये 12 जोडों आपस में सुलह समझौते के आधार पर एक साथ भेजा गया, राममणि पाठक विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस०टी एक्ट द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला जज द्वितीय, द्वारा 01 वाद का निस्तारण करते हुये मु०-25,000/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया। नीलू मैनवाल अपर जिला न्यायाधीश/एफ०टी०सी द्वारा 51 वादों का निस्तारण किया गया, राजेन्द्र प्रसाद भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चित्रकूट द्वारा फौजदारी के 2350 वादों का निस्तारण करते हुये मु0-50580/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। सचिन कुमार दीक्षित सिविल जज (सी०डि०) द्वारा 176 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-3300/- रूपये वसूला गया व 05 उत्तराधिकार वादों का निस्तारण करते हुये मु०-3658913/-रूपये का प्रमाण पत्र जारी किया गया। सैफाली यादव सिविल जज (जू०डि०) द्वारा 63 फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुये मु०-4850/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया, विदिशाभूषण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा 121 वादों का निस्तारण करते हुये मु०- 2400/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया, अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा 124 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-990/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। एस. आनन्द सिविल जज (जू०डि०) मऊ द्वारा 156 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-2290/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। अंशुमान यादव न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मानिकपुर द्वारा 180 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-1410/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। इस प्रकार न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 3277 वादों का निस्तारण करते हुये मु०- 22984233/- (दो करोड उन्तीस लाख चौरासी हजार दो सौ तैंतीस रूपये), राजस्व व अन्य विभागों द्वारा 103893 मामलों का निस्तारण करते हुये मु०-33107017/- (तीन करोड इकत्तीस लाख सात हजार सत्रह रूपये) रूपये प्रतिकर के रूप में वसूला गया। वर्णिका शुक्ला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के द्वारा बताया गया कि अाज राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 107170 (एक लाख सात हजार एक सौ सत्तर रूपये) मुकदमों का निस्तारण करते हुये मु०-5,60,91,250/- (पांच करोड साठ लाख इक्यानवे हजार दो सौ पचास रूपये) अर्थदण्ड, प्रतिकर व बैंक ऋण वसूली के रूप में वसूल किया गया।