थाना कोतवाली, पुलिस टीम द्वारा बीएनएस से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.05.2025 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 315/2025 धारा 103(1),61(2)(क) बीएनएस* से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त वकील यादव पुत्र स्व0 जगरनाथ यादव निवासी ग्राम बुजुर्गा(कोठवा) थाना कोतवाली गाजीपुर को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बुजुर्गा तिराहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।विवरण पूछताछ - पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैने अपने ही सगे और अन्धे भाई नगीना यादव की जमीन हड़पने की लालच में अपने लड़के संदीप यादव के साथ मिलकर नगीना यादव की हत्या दिनांक 05/06.05.2025 की रात में करवा दिया और जब से मेरे भाई की हत्या हुई है, तबसे मैं पुलिस से बचने के लिये इधर-उधर छिप रहा था और आज किसी रिश्तेदारी में जाने की फिराक में साधन का इंतजार करते वक्त आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।