राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली पौड़ी में छात्र संसद और कन्या भारती चुनाव सम्पन्न।

राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली पौड़ी में छात्र संसद और कन्या भारती चुनाव सम्पन्न।

पौड़ी गढ़वाल।(अंकित उनियाल)

राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली में आज लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संसद एवं कन्या भारती के गठन हेतु चुनाव संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने-अपने प्रतिनिधियों का चयन किया।चुनाव में प्रधानमंत्री, उप-प्रधानमंत्री, कन्या भारती अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सेनापति, अनुशासन प्रमुख, खेलकूद प्रमुख, पुस्तकालय प्रमुख, विज्ञान प्रमुख, वंदना प्रमुख सहित अनेक पदों के लिए मतदान कराया गया।चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी गणेश ध्यानी, पीठासीन अधिकारी निखिलेश कुमार तथा चुनाव पर्यवेक्षक कुलदीप व दीपक सिंह की अहम भूमिका रही। मतदान के दौरान छात्रों ने लोकतंत्र की अहमियत को समझते हुए अपने अनुभव भी साझा किए।चुनाव परिणाम 13 मई की शाम तक घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षकों में काजल रावत, प्राची रावत, सुषमा बिष्ट, संजय काला, दलबीर सिंह, विपुल चंदोला, दमयंती राणा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय ममगाईं ने छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों की जानकारी देने और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की दिशा में इस आयोजन को एक महत्वपूर्ण कदम बताया।