*सिंगरौली जिले के जयंत में शराब माफियाओं का साम्राज्य गली गली तक फैला अवैध शराब कारोबार

*सिंगरौली जिले के  जयंत में शराब माफियाओं का साम्राज्य गली गली तक फैला अवैध शराब कारोबार

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा सिंगरौली/ मध्य प्रदेश सरकार जहां एक ओर नशा मुक्ति और अवैध शराब के खिलाफ सख्त निर्देश जारी कर रही है वहीं दूसरी ओर सिंगरौली जिले के जयंत में 'मेसर्स विंन्ध्या वाइंस' CWS के शराब माफियाओं के द्वारा कानून का मजाक बना रहे हैं दिन के उजाले में अवैध शराब का धंधा बेखौफ जारी है और इनका संचालन जिले में सबसे बड़े शराब समूहों द्वारा किया जा रहा है शराब माफिया की जड़ें गांव - गली तक फैली इन शराब समूहों का नेटवर्क इतना मजबूत हो गया है कि अब यह लोग गांव गली मोहल्ले और यहां तक की घर-घर में शराब की आपूर्ति बहुत तेजी से कर रहे हैं नियम और कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं युवा पीढ़ी को जानबूझकर नशे की लत में धकेला जा रहा है और प्रशासन की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं पैकारी से फैल रहा है जहर... शराब माफिया न सिर्फ अवैध शराब बेच रहे हैं बल्कि पैकारी के जरिए इसे सीधे लोगों के घरों व दुकानों तक पहुंचा रहे हैं यह पूरी प्रक्रिया शराब दुकान के नियमों के बिलकुल खिलाफ है कई स्थानों पर शराब के अवैध पैकिंग बिना लाइसेंस के परिवहन और खुले आम बिक्री की जा रही है प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन सिंगरौली में इसका असर कागजों तक ही सीमित दिख रहा है पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कभी कभार की जाने वाली छापेमारी से न तो‌ कारोबार बंद हुआ है ना ही शराब माफियाओं की हिम्मत टूटी है उल्टा यह लोग और भी संगठित होकर काम कर रहे हैं