*सिर पर आस्था की गठरी ममत्व भाव से सराबोर मातृशक्तियों का अनूठा संगम*

*सिर पर आस्था की गठरी ममत्व भाव से सराबोर मातृशक्तियों का अनूठा संगम*
*सिर पर आस्था की गठरी ममत्व भाव से सराबोर मातृशक्तियों का अनूठा संगम*

निष्पक्ष जन अवलोकन 

आदर्श श्रीवास्तव 

जीवित्पुत्रिका व्रत के पावन अवसर पर लाट भैरव मंदिर परिसर में संतान के दीर्घायु की कामना से पूजन करती महिलाएं।परंपरानुसार नव विवाहित जोड़ों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ आने का क्रम देर शाम तक चलता रहा।श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से बाबा श्री लाट भैरव का विशेष शृंगार किया गया था।महिला श्रद्धालुओं ने सकुटुंब काशी के न्यायाधीश बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव जी के चरणों में शीश नवाकर सुख- समृद्धि की कामना की।

रात्रि में कालाष्टमी के अवसर पर अष्टमी पूजन का अनुष्ठान संपन्न होगा।