सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा ने सैदनपुर विद्यालय तथा परसा द्वितीय मे प्रेरणा ऐप में एम डी एम की गुणवत्ता परखी

सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा ने सैदनपुर विद्यालय तथा परसा द्वितीय मे प्रेरणा ऐप में एम डी एम की गुणवत्ता परखी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा ने सैदनपुर,परसा आदि गांवों में विकास कार्यों का निरीक्षण कर सम्बंधित सचिवों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही साथ सैदनपुर विद्यालय की प्रेरणा ऐप तथा एम डी एम की गुणवत्ता परखी तथा भारतीय किसान यूनियन की मांग नाली निर्माण का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव बनवा कर मनरेगा से काम करवाने में सम्मिलित कराया है। शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा ने सैदनपुर विद्यालय में प्रेरणा ऐप तथा एम डी एम की गुणवत्ता परखी तथा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण किया तत्पश्चात परसा द्वितीय मे प्रेरणा ऐप तथा एम डी एम की गुणवत्ता परखी एंव विद्यालय के सफाई कर्मी को साफ सफाई के निर्देश दिए एंव ग्राम सचिव से विकास कार्यों के बाबत चर्चा किया तथा परसा गांव में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील में दिये जा रहे धरने में नाली निर्माण की मांग को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्राम सचिव से वार्ता किया सहायक विकास अधिकारी ने बताया है कि नाली निर्माण कार्य को प्रस्ताव बनवा कर मनरेगा में सम्मिलित करा लिया गया ।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सैदनपुर मशूद रियाज,तथा ग्राम प्रधान परसा आदि मौजूद रहे।