सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों एवं निजी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।तहसील सभागार, ब्लाक सभागार ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों और सरकारी व निजी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तहसील में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह और तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि दी और उनके जीवन पर चर्चा करते हुए उनके योगदान की सराहना की गई। कोतवाली बदोसरांय के पुलिसकर्मियों ने 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन किया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी मोबाइल यूनिट के साथ सहयोग किया। विभाग ने ओआरएस घोल सहित आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। डॉक्टर देव प्रताप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय एवं सीता देवी महाविद्यालय में भी पटेल जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।