संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा का कार्यकाल समाप्त नये कार्यवाहक सी एम एस डाक्टर ए के प्रियदर्शी ने कार्यवाहक सम्भाला

संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा का कार्यकाल समाप्त नये कार्यवाहक सी एम एस डाक्टर ए के प्रियदर्शी ने कार्यवाहक सम्भाला

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा का कार्यकाल हुआ समाप्त डाक्टर ए के प्रियदर्शी ने कार्यभार संभाला।एंव सेवानिवृत्त रामभरत को दी गई विदाई। शुक्रवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा का कार्यकाल समाप्त हो गया है उनके स्थान पर डाक्टर ए के प्रियदर्शी ने कार्यवाहक सी एम एस का कार्यभार संभाल लिया है। फार्मासिस्ट राम-भरत के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें अंग वस्त्र,रामायण की पुस्तक इत्यादि वस्तुएं भेंट कर विदाई देते हुए उनके स्वस्थ्य रहने की कामना की गयी।इस मौके पर डाक्टर नीरज वर्मा, डाक्टर गौरव कृष्ण, डाक्टर तथीर फातिमा, डाक्टर अविनाश उपाध्याय, डाक्टर धीरेन्द्र पटेल डाक्टर मीनाक्षी, डाक्टर गौरव नारायन, डाक्टर अजीत सिंह, रुपेश गुप्ता आदि चिकित्सक एंव स्वास्थ्य विभाग का परिवार उपस्थित रहा।