श्री मद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर हवन-पूजन सम्पन्न श्रद्धालुओं ने लिया आचार्य सत्यम जी महाराज से आशीर्वाद
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत रामनगर। धमेडी चार निवासी आशीष उपाध्याय के निवास पर श्री मद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर भव्य आयोजन के बीच मंगलवार को हवन-पूजन संपन्न हुआ। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं ने आचार्य सत्यम जी महाराज के सान्निध्य में विधि-विधान से हवन कर लोक कल्याण की कामना की। हवन के बाद भक्तों ने परिक्रमा कर आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। वातावरण हरि नाम के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।पूजन में आचार्य शशि कांत मिश्रा व मुकेश ,बाबू ने पूजन हवन कराने में यजमानों का पूर्ण सहयोग किया।आयोजक आशीष उपाध्याय ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कथा का उद्देश्य समाज में धर्म, प्रेम और सद्भाव का संदेश देना है। इस अवसर पर मीनाक्षी देवी पत्नी स्व देव नाथ उपाध्याय,संत कुमार उपाध्याय,अखिलेश उपाध्याय,इंद्र मणि उपाध्याय, ऋषभ,गौरव,महेश,रोहन राम कुमार मिश्रा,प्रफुल्ल आदि तमाम लोग मौजूद रहे। ---