शराब पीकर कोयला/राखड़ का परिवहन करते पाए गए 47 वाहनों अनुमति निरस्त करने भेजा गया प्रस्ताव

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/ सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 08.09.2025 से 22.09.2025 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है *1 जनवरी से 15 सितंबर 2025 तक शराब पीकर कोयला/राखड़ का परिवहन करने वाले वाहनों की डी .ओ.से अनुमति निरस्त* दिनांक 08.09 2025 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में चर्चा उपरांत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए वाहनों की डी.ओ. से अनुमति निरस्त किए जाने की चर्चा हुई थी , चर्चा उपरांत आज दिनांक को यातायात थाना द्वारा 47 वाहनों की अनुमति निरस्त किए जाने हेतु प्रस्ताव उपखंड मजिस्ट्रेट सिंगरौली को भेजा गया साथ ही भविष्य में कोयला/ राखड़ की अनुमति ना प्रदान करते हुए समस्त परियोजनाओं से ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव भेजा गया है *अभियान के दौरान 09 दिवस 1762 वाहनों में कार्यवाही कर* *9,92,000 जुर्माना अधिरोपित किया गया* अभियान के दौरान सभी 11 शीर्ष पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में अभियान चलाया जाकर *कार्यवाही की जा रही है* *शासन की योजनाओ का प्रचार-प्रसार*। 15 दिवसीय अभियान के दौरान शासन द्वारा सडक सुरक्षा संबंधी योजनाए जैसे-राहबीर योजना, हिट एंड रन पीडित प्रतिकर योजना, कैश लेश योजना का अधिक से अधिकप्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे संबंधित फ्लेक्स बैनर चौराहा पेट्रोल पंपों पार्कों शासकीय कार्यालय में लगाया जा जिससे योजना की जानकारी अधिक से अधिक आम जनता तक पहुंचे