रामनगरी अयोध्या में मिला रक्तदान सम्मान, मदरहवा के समाजसेवी इरशाद खान सम्मानित

रामनगरी अयोध्या में मिला रक्तदान सम्मान, मदरहवा के समाजसेवी इरशाद खान सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

 बदरूजमा चौधरी ।

 बलरामपुर । विकासखंड पचपेड़वा की ग्राम सभा मदरहवा के समाजसेवी इरशाद खान को उनकी निस्वार्थ सेवा और लगातार 10वीं बार रक्तदान करने पर रामनगरी अयोध्या में राष्ट्रीय सेवा रक्त सम्मान से नवाजा गया। समाज में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए इरशाद खान हमेशा अग्रणी रहे हैं और कई बार गंभीर परिस्थितियों में ज़रूरतमंदों की जान बचाने में उनका अहम योगदान रहा है। इस मौके पर रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश गुप्ता और संरक्षक सचिव राकेश चौबे ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि इरशाद खान जैसे समाजसेवी ही सच्चे मायनों में युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। ग्राम सभा मदरहवा सहित पूरे पचपेड़वा क्षेत्र में इरशाद खान की इस उपलब्धि पर गर्व की भावना है। यह सम्मान केवल इरशाद खान का ही नहीं, बल्कि पूरे बलरामपुर जिले का मान बढ़ाने वाला है।