मोटर साइकिल चोर को कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने जेल भेजा

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। मोटरसाइकिल के चोरी के आरोपी को पुलिस ने जेल रवाना किया है। कोतवाली बदोसराय के तहसील मुख्यालय के निकट बरामद की गई चोरी की बाइक के आरोपी मोहम्मद सलमान को पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है ग्राम खोर एत्मादपुर के राम तीरथ की बाइक नौ माह पूर्व कसरैला डीह गांव के एक शादी समारोह के दौरान चोरी हो गई थी जिसे तहसील मुख्यालय के निकट एक दुकान पर बरामद किया गया है।