मड़ावरा सीएचसी से डॉ अविनाश कुमार को हटाया गया: भ्रष्टाचार सहित स्टाफ ने लगाए थे उत्पीड़न के आरोप, डॉ अवधेश चंद्र होंगे नए अधीक्षक

मड़ावरा सीएचसी से डॉ अविनाश कुमार को हटाया गया: भ्रष्टाचार सहित स्टाफ ने लगाए थे उत्पीड़न के आरोप, डॉ अवधेश चंद्र होंगे नए अधीक्षक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

 ललितपुर।

               मड़ावरा सीएचसी से डॉ. अविनाश कुमार को हटाया गया: भ्रष्टाचार समेत स्टाफ ने उत्पीड़न के लगाए थे आरोप, डॉ. अवधेश चन्द्र यादव होंगे नए अधीक्षक।  

                ललितपुर के मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार को मड़ावरा से हटा दिया गया। भ्रष्टाचार समेत उत्पीड़न के आरोपों के बाद डीएम के आदेश के बाद सीएमओ ने यह कार्यवाही की। अब उनके स्थान पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश चन्द्र यादव को चिकित्सा अधीक्षक मड़ावरा की जिम्मेदारी मिली।

                   गौरतलब है कि मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार पर बीते दिनों आशा और संगनी बहुओं ने मनमानी और अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए, सीएचसी केन्द्र के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने भी अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार और अधीक्षक द्वारा कराए गए मानकविहीन कार्यों समेत उनके रवैए के खिलाफ एसडीएम, डीएम और राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी से भी शिकायत की गई थी। इसी बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाल पोषण पुनर्वास केंद्र पर तैनात आहार विशेषज्ञ द्वारा भी अधीक्षक पर एनआरसी में भारी भ्रष्टाचार समेत एक साल से उसका शोषण और अश्लील टिप्पणी की शिकायत एसडीएम, सीएमओ और जिलाधिकारी से की गई थी। इसी बीच अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा गार्ड द्वारा तीमारदार को अधीक्षक पर पिटवाने का भी आरोप लगा था।मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज खान को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के बाद सीएमओ ने डॉ. अविनाश कुमार को चिकित्सा अधीक्षक पद से डिमोट कर उन्हें जखौरा ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्साधिकारी पद पर स्थानांतरित कर दिया।

            हमेशा विवादों में रहते डॉ. अविनाश कुमार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. अविनाश कुमार हमेशा ही विवादों में रहे हैं। पूर्व तैनाती कासगंज में डिप्टी सीएमओ के पद पर थे। लेकिन, यहां पर भी भ्रष्टाचार समेत स्टाफ उत्पीड़न कई गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद विभाग ने एक्शन लिया और डिप्टी सीएमओ से डिमोट कर जनपद ललितपुर में चिकित्सा अधीक्षक मड़ावरा पद की जिम्मेदारी मिली। लेकिन, यहां पर भी वही आरोप लगे, जिसके बाद अब चिकित्सा अधीक्षक से डिमोट कर चिकित्साधिकारी के रूप में जखौरा सीएचसी भेज दिया गया।