भूमधरी जमीन से जबरन निकाला रास्ता, किसान अक्रोशित

भूमधरी जमीन से जबरन निकाला रास्ता, किसान अक्रोशित

भूमिधरी जमीन से जबरन निकाला रास्ता, किसान आक्रोशित

– ओवरलोड वाहनों के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

किशनपुर, फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मडैयन में मोरम खदान शुरू होते ही विवाद गहराने लगा है। किसानों का आरोप है कि खदान संचालक दबंगई के बल पर उनकी भूमिधरी जमीन और खड़ी फसलों को रौंदकर ओवरलोड वाहनों को निकाल रहा है, जबकि उन्हें न कोई मुआवजा दिया गया और न ही अनुमति ली गई। इसी विरोध में गुरुवार को ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया।बता दें कि खागा तहसील के मडैयन गांव के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव जितेंद्र त्रिपाठी और समाजसेवी विनीत गर्ग के नेतृत्व में नरौली मोड़ पर धरना किया। किसान उदित नारायण, ज्ञानदत्त मिश्रा, जसवंत, सुनील गौतम, रामसनेही, रामप्रतीत शंकर और देवकरन ने आरोप लगाया कि खदान संचालक ने खेतों में जबरन रास्ता बनवाकर भारी वाहनों का संचालन शुरू कर दिया है। इससे न सिर्फ फसलें बर्बाद हो रही हैं, बल्कि वाहनों से उड़ने वाली धूल भी खेतों को नुकसान पहुँचा रही है। किसानों का कहना है कि बार-बार विरोध के बावजूद खदान संचालक मान नहीं रहे। देर शाम ज्ञानदत्त मिश्रा ने पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को सौंप दी। हंगामा बढ़ते देख खदान संचालक भी मौके पर पहुँचा और किसानों की आपत्तियां सुनीं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा नहीं दिया गया और खेतों से वाहन निकालना बंद नहीं हुआ, तो धरना अनवरत जारी रहेगा तथा जरूरत पड़ने पर वह उच्चाधिकारियों के आवास का घेराव भी करेंगे।