भदोही जिले के औराई विकासखंड ग्राम पंचायत के बंजारी में मतदाता सूची में गंभीर मामला सामने आया

भदोही जिले के औराई विकासखंड ग्राम पंचायत के बंजारी में मतदाता सूची में गंभीर मामला सामने आया

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही जिले के औराई विकासखंड के ग्राम पंचायत बंजारी में मतदाता सूची में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर बताया है कि भवानीपुर गांव के करीब 87 मतदाताओं को वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव से ठीक एक सप्ताह पूर्व अवैध तरीके से ग्राम पंचायत बंजारी की मतदाता सूची में जोड़ दिया गया था। प्रधान के अनुसार, ये सभी मतदाता बंजारी ग्राम पंचायत के निवासी नहीं हैं, बल्कि भवानीपुर ग्राम पंचायत के मूल निवासी हैं। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव के दौरान इन व्यक्तियों ने बंजारी में मतदान भी नहीं किया था, क्योंकि इनके पास ग्राम पंचायत बंजारी से संबंधित कोई प्रमाण या दस्तावेज नहीं थे। प्रधान का कहना है कि ये लोग इस ग्राम सभा में मतदान करने के इच्छुक भी नहीं थे, क्योंकि वे स्वयं को इस ग्राम पंचायत का नागरिक नहीं मानते हैं। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि बंजारी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में क्रमांक 3165 से 3251 तक दर्ज इन सभी नामों की जांच कर उन्हें तत्काल हटाया जाए, और उन्हें उनके मूल ग्राम भवानीपुर की मतदाता सूची में जोड़ा जाए, ताकि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और कानूनी तरीके से संपन्न हो सकें।