बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न
बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न, एडवोकेट मोहम्मद मोनिस हुए पार्टी में शामिल
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती गांव में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।बैठक का आयोजन इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट मोहम्मद मोनिस की ओर से किया गया। उन्होंने बसपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए बताया कि वे आगामी जिला पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 45 से पार्टी में टिकट के दावेदार हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज मंडल के कॉर्डिनेटर सतीश जाटव शामिल हुए। उन्होंने एडवोकेट मोनिस को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओ, समाज के कमजोर वर्ग के गरीब और वंचितों की आवाज बनकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कई लोगों ने भी बसपा का दामन थामते हुए पार्टी की नीतियों पर भरोसा जताया। पार्टी में शामिल होने वालों में सलामत उल्ला, मोहम्मद शकील (जहाजी), हामिद अली, मुकीम उद्दीन, सैफुल्ला, मोहम्मद इस्माइल, फैज उल्ला सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।कार्यक्रम में बसपा के हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष गुलशन कुमार गौतम, विधानसभा प्रभारी सुनील गौतम, महेंद्र कुमार गौतम, विजय कुमार सैनी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।