फतेहपुर छेत्र के मिर्जापुर मे स्थिति प्राथमिक विद्यालय मे माँ शारदा संगोष्ठी व वर्षीकोत्स्व का भव्य आयोजन किया गया

फतेहपुर छेत्र के मिर्जापुर मे स्थिति प्राथमिक विद्यालय मे माँ शारदा संगोष्ठी व वर्षीकोत्स्व का भव्य आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। बाराबंकी के फतेहपुर छेत्र के मिर्जापुर मे स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मां शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आपको बताते चले की कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की पूजा व अर्चना से हुई अध्यापक शिवकुमार नोडल,शालिनी यादव प्रधानाध्यापिका,पूर्व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख अनिल रावत,ग्राम प्रधान खुर्शीद अहमद ने मां शारदा को धूप दीप व पुष्प अर्पित किए इसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना व सरस्वती वन्दना प्रस्तुति की कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वागत गीत सामाजिक जागरूकता पर आधारित प्रेरणादायी नाटक और मन मोहक नृत्य की प्रस्तुतियां की गई ग्राम प्रधान खुर्शीद अहमद ने आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत व सम्मान किया सम्बोधन में विचार व्यक्त करते हुए कहा की शिक्षा जीवन की वह चाबी है। जो हर द्वार खोलती है इसलिए हमारी सभी अभिभावक से अपील है की अपने बच्चों को हमेशा नियमित स्कूल जरुर भेजे इसमें किसी प्रकार का समझौता न करें नोडल अध्यापक शिव कुमार ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में प्रबंधन समिति अध्यक्ष मोहम्मद इसराईल और प्रधानाध्यापिका शालिनी यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर शिक्षक शिवम वर्मा-{नैनवां काजमी}-वर्षिका जयसवाल,आलिया हसन,नानकदेव,फूलमती देबी,मंजू गौतम,सत्यम वर्मा सहित एसएमसी के सदस्य अभिभावक और सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।